🖍छिँदवाडा जिले में अभी तक 1294.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज🖍
छिन्दवाडा 29 सितंबर 2019- जिले में 1059 मि.मी. सामान्य औसत वर्षा के विरूध्द अभी तक 1294.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 802.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 29 सितंबर को प्रात: 8 बजे तक 24 घंटों के दौरान 19.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 29 सितंबर को प्रात: 8 बजे तक 24 घंटो के दौरान तहसील छिन्दवाड़ा में 26.2, मोहखेड़ में 53.4, तामिया में 6, अमरवाडा में 32.2, चौरई में 9, हर्रई में 31, बिछुआ में 11.4, परासिया में 10.2, जुन्नारदेव में 17.2, चांद में 44.4 और उमरेठ में 16.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक जिले की तहसील तामिया में सर्वाधिक 1915.3 औसत मि.मी. और सबसे कम तहसील चांद में 987.8 मि.मी. वर्षा अभी तक दर्ज की गई। इसी प्रकार अभी तक जिले की तहसील जुन्नारदेव में 1541.4, उमरेठ में 1456.6, अमरवाड़ा में 1426.8, हर्रई में 1421.3, परासिया में 1200.6, छिन्दवाडा में 1196.4, चौरई में 1194.3, मोहखेड में 1173.8, सौंसर में 1169, बिछुआ में 1082.1 और *पांढुर्णा* में 1070.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।