अरुण यादव का ट्वीट : 8 महीने में सामने आ रही स्थितियां व्यथित करने वाली

अरुण यादव का ट्वीट : 8 महीने में सामने आ रही स्थितियां व्यथित करने वाली



भोपाल। इन दिनों कांग्रेस में मचे घमासान से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी पीड़ा जाहिर की है। यादव ने कहा कि मप्र में 15 साल तक ईमानदार पार्टीजनों के साथ किए गए संघर्ष के बाद 8 महीने में जो स्थितियां सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए बहुत व्यथित हूं। यदि इतनी जल्दी इन दिनों का आभास पहले ही हो जाता, तो शायद जान हथेली पर रखकर जहरीली और भ्रष्ट विचारधारा के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ता, बहत आहत हूं। उन्होंने भाजपा शासनकाल में आंदोलन करते हए और लाठीचार्ज के दौरान चोट लगने से घायल हुए फोटो भी ट्वीट किए हैं।