🖍🙏🌹🌹शैलपुत्री पूजन (प्रथम दिवस) :-🌹🌹🙏🖍 दुर्गा जी के नौ रुपों में पहला रुप है शैलपुत्री का। नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना के साथ देवी के इसी रुप की पूजा की जाती है । मां का यह रुप सौम्य और भक्तों को प्रसन्नता देने वाला है। ऐसी मान्यता है कि देवी पार्वती पूर्व जन्म में दक्ष प्रजापति की पुत्री सती थी। दक्ष के यज्ञ कुंड में जलकर देवी सती ने जब अपने प्राण त्याग दिए तब महादेव से पुनः मिलन के लिए इन्होंने पर्वतराज हिमालय की पुत्री के रुप में जन्म लिया। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण यह हैमवती और उमा नाम से जानी जाती हैं। पर्वत को शैल भी कहा जाता है इसलिए माता का प्रथम रुप शैलपुत्री के नाम से जाना जाता है।
🌹🌹🌹🌹जय माता दी🌹🌹🌹🌹
🌹 *माँ दुर्गा आपकी कामना पूरी करें*🌹
🌹 *माँ नैना आपकी नैनों को ज्योति दे*🌹
🌹 *माँ चिंतपूर्णी आपकी चिंता हरे*🌹
🌹 *माँ काली आपके शत्रुओं का नाश करे*🌹
🌹 *माँ मनसा आपकी हर इच्छा पूरी करें*🌹
🌹 *माँ शेरों वाली आपको सुख शान्ति दे*🌹
🌹 *माँ ज्वाला आपके जीवन में रौशनी दे*🌹
🌹 *माँ लक्ष्मी आपको धन से मालामाल करे* 🔱 *शरद नवरात्रि की आपको हार्दिक शुभकामनाएं*🔱 🙏 *प्रवेश श्रीवास्तव*🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏🌹🌹आरोग्यं सलाह :- लौंग से घरेलु उपचार - 🌹🌹🙏
🖍. चेहरे के दाग-धब्बों या फिर सांवली त्वचा को निखारने के लिए भी लौंग फायदेमंद है। लौंग के पाउडर को किसी फेसपैक या फिर बेसन के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है। मगर सिर्फ लौंग का पाउडर कभी चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह बहुत गर्म होता है।
🖍. जिन लोगों के बाल अक्सर झड़ते हैं या फिर सूखे-सूखे से रहते हैं वह लोग लौंग से बना कंडीश्नर इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर लौंग को थोड़े से पानी में गर्म कर उससे बाल धोएं जा सकते हैं। इससे बाल घने और मजबूत होते हैं।
🇮🇳🇮🇳🖍🖍 प्रवेश श्रीवास्तव