गलती किसी और की भुगते कोई और : क्या नियम बनाने वाले ध्यान देंगें ?

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*लोगो के यह समझने की जरूरत है, ध्यान से पढ़िए।*


*BS-04, BS-05, BS-06* इंजन के जमाने में *PUC सर्टिफिकेट* की क्या जरूरत है ???
 
सही में बताया जाए तो यह सब पॉल्यूशन फ़्री गाड़ी है तो फिर *PUC* किस बात का लिए जा रहा है, सोचने की बात है 🤔🤔🤔
 
क्या *100 रुपए की पावती पॉल्यूशन कम कर सकती है???*


सरकार को पता नहीं है कि *गाड़ी बनाने वाली कंपनी यह नियम का पालन नहीं करती है* या फिर *पेट्रोल/डीजल पंप वाले मिलावटी पेट्रोल/डीजल बेच रहे है।* 


*मतलब गलती किसी और कि और भुगत रहे है कोई और।*


मतलब आम जनता से *(PUC सर्टिफिकेट पे लिए जाने वाला दंड)*


जो गाड़ी पॉल्यूशन करती है मतलब *गाड़ी बनाने वाली कंपनी दोषी है* या फिर *गाड़ी में पेट्रोल/डीजल जो पंप से भरवाया वह दोषी है।* और *दंड* उनको होना चाहिए नहीं कोई आम जनता को।


मेरे से सहमत हो तो यह मैसेज को आगे भेजिये और सबको समझाइए। 🙏प्रवेश श्रीवास्तव🙏