प्रेस क्लब भोपाल मध्यप्रदेश का भारतीय रेल में सुधार के लिए अचूक उपाय ; क्या प्रधानमन्त्री एवं रेल मंत्री इस ओर ध्यान देंगें

👍🏻🙏🇮🇳👌🏻🌹 भारतीय रेल में बहुत ही अच्छी सुंदर व्यवस्था के लिए हम भारतीय रेल के संबंधित सभी जिम्मेदार व्यक्तियों को हृदय से शुभकामना के साथ बधाई देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ll हमारा एक विशेष निवेदन देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री जी से है कि गाड़ी के अंदर ना तो पैंट्री कार वालों के द्वारा सामान खरीदने के बाद ना तो यात्रियों को बिल दिया जाता है और ना ही कार्ड से पेमेंट लिया जाता है और ना ही कोई भी सामान का मूल्य किसी भी डिब्बे में लिखा हुआ होता है l यहां पर किस रेट से किस हिसाब से क्या सामान को बेचा जा रहा है इससे जनता बहुत ज्यादा भ्रमित हो रही है l खाद्धय पदार्थ बेचने वालों का ना तो कोई यूनिफॉर्म होता है न ही खाद्य सामग्री बेचने वाले व्यक्ति कभी भी किसी भी यात्री को बिल ही देते हैं l वे सिर्फ नगद लेनदेन ही करते हैं, जिससे पैंट्री कार के सेल्समैन एवं वेटर यात्रियों के लेनदेन में काफी गड़बड़ियां करते देखा जा सकता है , जो रेलवे के नॉलेज में नहीं आ पाती है मगर कोई भी सामान रेलवे ही बिकवाली है तो उसे बिल भी दिलवाने की जिम्मेदारी सम्मानीय भारतीय रेल की जिम्मेदारी बनना चाहिए l ऐसा यात्रियों का और सूत्रों का मानना है यह राष्ट्र हित में होगा इस पर सभी डीआरएम कार्यालय के संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि स्टेशनों पर और जगह-जगह पर इन्हें जो भी सामान जहां से बिक्री करवाना हो उसकी कॉन्टिटी उनका रेट जरूर अवश्य अंकित करवाएं ताकि यात्री लूटने से बच सकें एवं बाहर से अन्य लोग यहां पर आकर कोई भी खाद्य पदार्थों के द्वारा जहर खुरानी जैसी घटना न कर सके l सुरक्षा के दृष्टि से भी भारतीय रेल को  " मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के सम्मानीय पत्रकार साथी एवं समाजसेवी लोगों की ओर से एक प्रस्ताव है , ताकि लोक सुरक्षित रहें और व्यवस्थित रहे  और भारतीय रेल और भी बेहतर और भी अच्छी सुविधा देने में कामयाब होकर हमारे देश का नाम रोशन कर सके l भारतीय रेल को  प्रेस क्लब भोपाल मध्य प्रदेश की ओर से प्रद्दत एक सलाह है जिस पर  भारतीय रेल जल्द से जल्द विचार कर राष्ट्र की जनता को इसका लाभ प्रदान कर सकती है और जनता के ज्यादा पैसे लगने से बचा सकती है और इसी प्रकार की धांधली जो संपूर्ण भारत देश में चल रही है उस पर रोक लगा सकती है। 🖍🖍 प्रवेश श्रीवास्तव🖍🖍🙏🌹