🙏🏻☕🙏🏻☕🙏🏻☕🙏🏻 : चाय सिर्फ़ चाय ही नहीं होती...✍
🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
जब कोई पूछता है "चाय पियेंगे" ?
तो बस नहीं पूछता वो आपसे
दूध, चीनी और चायपत्ती
को उबालकर बनी हुई
एक कप चाय के लिए।
वो पूछता हैं...
क्या आप बांटना चाहेंगे
कुछ चीनी सी मीठी यादें
कुछ चायपत्ती सी कड़वी
दुःख भरी बातें..!
वो पूछता है..
क्या आप चाहेंगे
बाँटना मुझसे अपने कुछ
अनुभव, मुझसे कुछ आशाएं
कुछ नयी उम्मीदें..!
उस एक प्याली चाय के
साथ वो बाँटना चाहता है
अपनी जिंदगी के वो पल
आपसे जो अनकही है अबतक
दास्ताँ जो अनसुनी है अबतक..!
वो कहना चाहता है..
आपसे तमाम किस्से
जो सुना नहीं पाया
अपनों को कभी..!
एक प्याली चाय
के साथ को अपने उन टूटे
और खत्म हुए ख्वाबों को
एक बार और
जी लेना चाहता है..!
वो उस गर्म चाय की प्याली
के साथ उठते हुए धुओँ के साथ
कुछ पल को अपनी
सारी फ़िक्र उड़ा देना चाहता है..!
इस दो कप चाय के साथ
शायद इतनी बातें
दो अजनबी कर लेते हैं
जितनी तो
अपनों के बीच भी नहीं हो पातीं..!
तो बस जब पूछे कोई
अगली बार आपसे
"चाय पियेंगे..?"✍
तो हाँ कहकर
बाँट लेना उसके साथ
अपनी चीनी सी मीठी यादें
और चायपत्ती सी कड़वी
दुखभरी बातें..!!
*चाय सिर्फ़ चाय ही*
नहीं होती.✍🙏🌹
🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍
✍✍✍✍✍✍ 🖍सुप्रभात 🖍🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*"भलाई करना"*
*कर्तव्य एवं .. आनंद है*,
*क्योंकि यह...*
*आपके स्वास्थ्य और*
*सुख में वृद्धि करता है।*
🌹🙏 आपका दिन मंगलमय हो 🙏🌹
*🌹प्रवेश श्रीवास्तव*🌹8269953333