🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹🌹✍🌹✍🌹
🌹🖍💧जीवन की सीख🖊🌹🖍
1. उस दिन हमारी सारी परेशानियाँ खत्म हो जाएँगी जिस दिन हमें यकीन हो जाएगा ईश्वर जो करेगा अच्छा करेगा।✍
2. कभी भी अपनी जिस्मानी ताकत और दौलत पर भरोसा न करना क्युँकि बीमारी और ग़रीबी आने में देर नही लगती ...!✍
3. जो लोग सिर्फ तुम्हे काम के वक़्त याद करते हे उन लोगो के काम ज़रूर आओ क्यों के वो अंधेरो में रौशनी ढूँढ़ते हे और वो रौशनी तुम हो ..✍
4. अपने जिस्म को ज़रूरत से ज़्यादा न सवारों, क्योंकि इसे तो मिट्टी में मिल जाना है, सवॉरना है तो अपनी रूह को सवॉरों क्योंकि इसे तुम्हारे रब के पास जाना है ..✍
5. जैसे साफ्टवेयर को अपडेट करने से मोबाइल फास्ट हो जाता है। वैसे ही गुरु ज्ञान को अपडेट रिवीजन करते रहने से मन परमात्मा के साथ जुड़ा रहता है।।।।✍
6. जिन्हें है आसरा तेरा उन्हें कोई गम नहीं होता। खजाना मुस्कुराहट का कभी भी कम नहीं होता। बहारें कुल जमानें की सदा रहती हैं उनके पास। रुकावट रास्ता रोके मगर उसमें दम नहीं होता।✍
7. जिधर देखता हूँ उधर तू ही तू है कि हर शै पे जलवा तेरा हू ब हू है।✍
8. हे मेरे प्यारे शिव इक तेरा दीदार सारे गमो को भुला देता है
जिन्दगी को मेरी जन्नत बना देता है।✍
9. "इतना आसान नहीं खुदा की इबादत करना,✍
दिल से गुरुर जायेगा,तभी नूर आयेगा।"✍
10. 🌹फूल रखिए ना रखिए, किसी की राहों में, ✍
✅ पर लबों पे सब के लिए दुआ जरूर रखिए..!!!💓✍
🧘🏻♂ओम् नमः शिवाय💥🌹🙏💘✍
🌹संकलन कर्ता : प्रवेश श्रीवास्तव : 8269953333🌹🙏🙏
🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹