मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस को दिये निर्देश : बेटियों की सुरक्षा में न रहे कोई कमी

🌹✍*मध्यप्रदेश पुलिस*,✍🌹


 *सदैव आपके साथ, सदा आपके पास*,


 *MpeCop मोबाइल एप डाउनलोड करें* ,


मदद लें , सहयोग करें,


 आपकी सेवा में मप्र पुलिस


✍🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🖍


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देश पर मप्र पुलिस ने अपना ऐप और ज्यादा अपडेट किया है। इस ऐप के माध्यम से प्रदेश के हर व्यक्ति को सुरक्षा चक्र प्रदान हो रहा है। कोई भी महिला, पुरुष छात्र, छात्राएं, बुजुर्ग इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद सदा पुलिस के संपर्क में रह सकेंगे और आपात स्थिति में बटन दबाने पर आपकी लोकेशन सहित आपका संदेश पुलिस की डायल न.100 सेवा के साथ आपके 4 अन्य परिचितों तक अपने आप पहुंच जाएगा और एक साथ पांच लोगों को आपकी मुसीबत सम्बन्धित जानकारी मिल जाएगी ,जिससे आपकी समस्या और मुसीबत कुछ ही मिनटों में सबके पास होगी और उस पर तुरन्त एक्शन लिया जा सकेगा।


 इस संबंध में डीआईजी भोपाल श्री ईरशाद वली ने बताया की इस एप के माध्यम से बिना थाने जाए ऑनलाइन चरित्र सत्यापन, गिरफ्तार व्यक्ति की जानकारी, मप्र के सभी थानों में आफ आई आर देखी जा सकेगी। गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी, चोरी हुए वाहनों, गोपनीय शिकायतों, ऑनलाइन शिकायत भी की जा सकेंगी।


 डीआईजी श्री वली ने सभी से अनुरोध किया है कि गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस एप को डाउनलोड करें। विशेषकर महिलाओं और छात्राओं को अनिवार्य रूप से Mpecop app डाउनलोड करना चाहिए और पुलिस के सहयोग से अपनी और आपने परिवार , दोस्तों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। मप्र पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिये तत्काल करवाई के लिये प्रतिबद्ध है। इस एप से आपको निकटतम थाने की जानकारी और मेप भी लोकेशन से मिलेगा, आपकी सुरक्षा का सबसे महत्पूर्ण हथियार अब आपके मोबाइल में उपलब्ध रहेगा।पुलिस ने मुफ्त सवारी योजना शुरू की हैं, जहाँ कोई भी महिला जो अकेली हैं और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर जाने के वाहन नहीं ढूंढ पा रही हैं, वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर (1091 और 7837018555) पर कॉल कर सकती हैं और वाहन के लिए अनुरोध कर सकती हैं। वे 24×7 काम करेंगे। नियंत्रण कक्ष वाहन या पास के पीसीआर वाहन/ एसएचओ वाहन उसे सुरक्षित रूप से उसके लिए गंतव्य तक पहुंचाएगा। यह मुफ्त किया जाएगा। इस संदेश को आप अपने दोस्त,रिश्तेदारों,आस पड़ोसियों ओर जानने वालों को  अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाए।।


संकलन कर्ता : प्रवेश श्रीवास्तव : 8269953333


🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹✍


पुलिस ने मुफ्त सवारी योजना शुरू की हैं, जहाँ कोई भी महिला जो अकेली हैं और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर जाने के वाहन नहीं ढूंढ पा रही हैं, वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर (1091 और 7837018555) पर कॉल कर सकती हैं और वाहन के लिए अनुरोध कर सकती हैं। वे 24×7 काम करेंगे। नियंत्रण कक्ष वाहन या पास के पीसीआर वाहन/ एसएचओ वाहन उसे सुरक्षित रूप से उसके लिए गंतव्य तक पहुंचाएगा। यह मुफ्त किया जाएगा। इस संदेश को आप अपने दोस्त,रिश्तेदारों,आस पड़ोसियों ओर जानने वालों को  अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाए।✍🌹🙏