RETIRED LIFE ✍🌹🙏
------------------------
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
*_रिटायर्ड आदमी को,_*
*_सब फालतू समझते हैं।_*
*_वे छोटी छोटी बातों में,_*
*_बार बार बमकते हैं।_*
*_बात करो तो,_*
*_अपनी ही हाँकते हैं।_*
*_मैंने ये किया, वो किया,_*
*_यही फांकते हैं!_*
💥🌹✍🌹💥🌹✍🌹💥🌹✍🌹💥🌹✍🌹💥🌹
*_पत्नी कहती है_* --
*_दिन भर कुर्सी तोड़ते हो।_*
*_मोबाइल में आंखे फोड़ते हो,_*
*_जाओ बाजार से,_*
*_कुछ सामान ही ले आओ!_*
🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍
*_बहु कहती है --_*
*_मुन्ना रो रहा है,_*
*_उसे घुमाने ले जाओ।_*
*_चाय बनाने में भी,_*
*_वह शर्त लगाती है।_*
*_मुन्ना को घुमा लाऊँ,_*
*_तब चाय पिलाती है!_*
🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌
*_रिटायर क्या हुआ,_*
*_जैसे मेरी सरकार ही गिर गई।_*
*_सात जन्मों की साथी पत्नी भी,_*
*_रूलिंग पार्टी से मिल गई!_*
🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍🖍
*_टीवी देखता हूँ,_*
*_तो बच्चे रिमोट छीन लेते हैं।_*
*_कार्टून चैनल देख कर,_*
*_आस्था लगा देते है!_*
*_हम आस्था लायक हैं_*,
*_ये कैसे जान लेते हैं?_*
*_एक पैर कब्र में गया,_*
*_ये कैसे मान लेते हैं?_*
🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌🖌
*_लेडीज जिमनास्टिक्स देखता हूँ,_*
*_तो लोग मुझे देखते हैं।*_
*_जैसे कहते हों, बूढ़े हो गये,_*
*_मगर अब भी आँखें सेकते हैं!_*
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
*_एक दिन नाती पूछ रहा था,_*
*_दादाजी, आज पेपर में,_*
*_कितने एड आये हैं?_*
*_मेरी अनभिज्ञता पर बोला --_*
*_मम्मी तो कहती है,_*
*_आप पेपर चाट जाते हैं।_*
*_इतना भी नहीं मालूम,_*
*_तो सिर क्यों खपाते हैं?_*
🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥
*_योगा करता हूँ तो कहते हैं_*,
*_मरने से ऐसे डरते हैं।_*
*_जैसे दुनियाँ में कभी,_*
*_किसी के बाप नहीं मरते हैं!_*
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
*_मैं कहता हूँ अरे भाई,_*
*_अभी रिटायर हुआ हूँ,_*
*_कुछ पेंशन तो खाने दो।_*
*_बेटा कहता है --_*
*_मूलधन तो ले ही लिया,_*
*_अब ब्याज को जाने दो!_*
🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥
*_सोचता हूँ,_*
*_रिटायरमेन्ट के बाद,_*
*_ऐसा क्या हो जाता है?_*
*_आफिस का बॉस,_*
*_घर में जगह नहीं पाता है!_*
🌹✍🌹✍🌹✍🙏✍🙏✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
*_उसकी सलाह मशविरा,_*
*_निरर्थक हो जाती हैं।_*
*_उसके बोलने पर,_*
*_क्यों घर वाले झल्लाते हैं?_*
*_चाहता हूँ कहूँ,_*
*_घर का मुखिया न रहा,न सही,_*
*_एक सम्मानित सदस्य,_*
*_तो बने रहने दो_*
🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥
*_न सुनना हो मत सुनो,_*
*_मगर बात तो कहने दो।_*
*_बोलने की आदत है,_*
*_धीेरे धीरे छूटेगी।_*
*_स्वयं को सब कुछ,_*
*_समझने की धारणा,_*
*_धीरे धीरे टूटेगी!_*
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
*_कुछ समय के बाद मैं भी,_*
*_बालकनी में बैठा चुपचाप,_*
*_सड़क की ओर देखूंगा।_*
*_आती जाती भीड़ में,_*
*_वे कुछ चेहरे खोजूंगा।_*
*_जो मुझे,_*
*_फालतू बैठा देखकर भी,_*
*फालतू न समझें।_*
*_हमेशा टें टें करने वाला,_*
*पालतू न समझें!_*
🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥
!!! सेवा निवृत्त आदरणीयों को समर्पित और होने वाले महानुभावों को पूर्व सूचना!!
🌹संकलनकर्ता : प्रवेश श्रीवास्तव : 8269953333 🌹✍