🙏🏻 हमारा पार्षद कैसा होना चाहिए, इस पर एक बार सभी को विचार करना ही चाहिए 🙏🏻
✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹
🙏🏻 हमारा पार्षद स्थानीय होना चाहिए, जिससे हमें दिन रात वह उपलब्ध रहे। हम अपनी सहूलियत से उसके पास अपना काम लेके जा सकें, न कि हम उसकी सहूलियत से अपने कामों को रोके रखें, आखिर उन्ही कामो के लिए हम उसे चुनते हैं।✍
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹
🙏🏻 हमारा पार्षद पढ़ा-लिखा होना चाहिए, कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए।✍
✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍👌🖍
🙏🏻 हमारे पार्षद का एक कार्यालय होना चाहिए, जिसमे एक सक्षम व्यक्ति सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक उपलब्ध रहे।साथ ही वार्ड के लिए एक हेल्पलाइन नवम्बर उपलब्ध करवाए।✍
🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍
🙏🏻 हमें पार्षद से यह अपेक्षा होना चाहिए कि नगरपालिका के काम वार्ड आफिस में ही हो जावे, क्योकि आम नागरिक अपने पार्षद चुनने के बाद भी जन्म मृत्यु पंजीकरण, नक्शे पास करवाना, अतिक्रमण की शिकायत हेतु, आवारा पशुओं को पकड़वाने हेतु, बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु राशनकार्ड, पेंशन कार्ड बनवाने हेतु नगरपालिका के चक्कर काटने पड़ते हैं, इन कामो के लिए नागरिक पार्षद चुनता है।✍
🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥
🙏🏻 नगरपालिका की सभी योजनाओं की जानकारी रखे और मतदाताओं को जानकारी उपलब्ध कराए साथ ही उनका लाभ प्रदान करवाये।✍
💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹💥🌹😘🌹
🙏🏻 हर माह वार्ड में सभा कर समस्याओ की जानकारी प्राप्त कर समाधान करे।✍
📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍
🙏🏻 वार्ड के सफाई कर्मियों की लिस्ट कार्यालय के बाहर चस्पा करे।✍
🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀🖍📀
🙏🏻 हमारे पार्षद को रोड, निगरानी समिति, नाली निगरानी समिति, सफाई व्यवस्था समिति, लाइट निगरानी समिति, आवारा पशु निगरानी समिति का निर्माण करना चाहिए तथा अतिक्रमण निगरानी समिति का निर्माण कैसे भी अतिक्रमण होने ही नहीं देना चाहिए।✍
🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍
🙏🏻 पार्षद स्वयं कमीशन खोर, जुआ, सट्टा, ब्याज व्यापार, अवैध शराब विक्रेता, आपराधिक घटनाओं में संलिप्त वयक्ति नहीं होना चाहिए।✍
🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥🖍🔥
🙏🏻 पार्षद को अपने नगर विकास के हर सम्भव प्रयास का हिस्सा होकर अपने वार्ड के हर व्यक्ति से जीवंत सम्पर्क बनाकर रखना चाहिए। वाट्सएप पर ही समस्या को समझकर निराकरण कर सके। ✍
🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
🙏🏻🌹 ऐसा हो हमारा।पार्षद🌹🙏🏻
🌹संकलनकर्ता : प्रवेश श्रीवास्तव : 8269953333🌹✍