🙏🌹मैं चौकीदार नहीं, मालिक हूँ इस देश का,
तुम से जवाब चाहता हूँ।🌹🙏
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
अनिल अम्बानी को राफेल का ठेका, कैसे दिया❓
मुझे 15 लाख देने का वादा, तूने कैसे भुला दिया❓
1 के बदले 10 सिर लाना था तुझको,
और नवाज शरीफ का केक तूने कैसे खा लिया❓
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
मैं चौकीदार नही, मालिक हूँ इस देश का,
तुम से जवाब चाहता हूँ।✍
🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍
हर साल मेरा 2 करोड़ रोजगार कहां है❓
जिन्होंने परीक्षा पास की उनके कॉल लेटर कहां है❓
आज एक भी भर्ती, क्यों बिना घोटाले के नहीं होती❓
क्यों तेरी चौकीदारी हमें जॉब्स के लिए जाने नहीं देती❓
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
मैं चौकीदार नही, मालिक हूँ इस देश का,
तुम से जवाब चाहता हूँ।
🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍
नोटबंदी से आया करोड़ो-अरबों का कालाधन कहां है❓
आतंकवादियो की कमर टूट गई थी, तो CRPF की लाशें क्यों यहाँ है❓
कब तुम पाकिस्तान को लव लेटर लिखना बंद करोगे❓
शहीद जवानों के नाम पे "बूथ मजबूत" करना कब बंध करोगे❓
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
मैं चौकीदार नही, मालिक हूँ इस देश का,
तुम से जवाब चाहता हूँ।
🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍
आखिर राममंदिर कब बनेगा?✍🌹
अगर कोर्ट ही सबकुछ करेगा, तो तेरा बोलबच्चन कब बंद करेगा?
लाखों बेघर हुए, हजारो मरे, करोड़ो को आपस मे लड़वाया तुमने, इसकी जवाबदेही कौन लेगा?
क्या मंदिर-मस्जिद पे भाजपा-आरएसएस, एक चुनाव और लड़ेगा❓
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
मैं चौकीदार नही, मालिक हूँ इस देश का,
तुम से जवाब चाहता हूँ।
🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍
मुकेश का जिओ 4G और मेरा BSNL क्यूँ 3G रहा❓
सरकारी हॉस्पिटल, एरपोर्ट वगैरह अडानी को क्यूँ बेचा❓
न दाऊद वापस आया, और न ही मसूद अजहर,
बल्कि, माल्या. नीरव क्यूँ सब भागे, जिनकी तारीफ किया करता था तू भरपूर।
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
मैं चौकीदार नहीं, मालिक हूँ इस देश का,
तुम से जवाब चाहता हूँ।✍
🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍
तू चौकीदार, तेरी केबिनेट चौकीदार, चौकीदार है तेरे भक्त।
पर *मैं मालिक हूं* इस देश का,
और *ये तेरे जवाब देने का है वक्त।*
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
मीडिया, बॉलीवुड, सेलिब्रिटी,
ख़रीद ले जितना चाहे तू,
जवाब तो तुझे देना ही पड़ेगा।
इतने सारे चौकीदार के रहते, आखिर यह देश लुटा कैसे❓
अपनी ईमानदारी का सबूत,
ऐ चौकीदार, तुझे देना पड़ेगा।
🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍
अगर जवाब नहीं देगा,
तो मैं रख लूंगा नया चौकीदार।
जो ईमानदारी व पारदर्शिता पूर्वक काम करे संविधान की मर्यादा में,
और मेरे सवालो का जवाब दे,
और पिछले पांच सालों के हिसाब भी दे।
🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍🌹✍
मोदीजी,
चौकीदार नहीं *मालिक हूँ मैं इस देश का,
और जवाब तो आपको देना ही पड़ेगा।
🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍🖍✍
🌹 मैं भारत का नागरिक, मैं चौकीदार । 🌹
🌹किसी भी पार्टी की सरकार जवाब तो देना होगा 🌹
🌹राष्ट्रधर्म सर्वोपरि - जय भारत🌹
संकलनकर्ता : प्रवेश श्रीवास्तव : 8269953333
कोशिश एक नई शुरुआत की,🙏🏻🌹✍
🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
(ये कविता हर एक चौकीदार तक पहुचाने की कृपा करें। 🙏)