डरना नहीं, लड़ना है - कोरोना को हराना है : अपनें दिल में मानवता को जिंदा रखें

सभी समाजों के सभी भारतवासियों से निवेदन है, सभी इक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए समाज के असमाजिक तत्वों का समाजिक   बहिष्कार करें और प्रशासन को स्वयं सौपें जिससे समाज का भी सुधार होगा। ✍


🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏


कुछ समाचार विचलित कर रहें हैं, इससे क्या समाज का विकास संभव है  ! 


📌 केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तबलीगी जमात से जुड़े इंडोनेशिया के करीब 800 लोगों को ब्‍लैकलिस्‍ट करने का फैसला किया है. वीजा नियमों के उल्‍लंघन के कारण उनको ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही अन्‍य करीब 250 विदेशियों को ब्‍लै‍कलिस्‍ट करने के साथ ही उनका वीजा भी रद्द होगा. 


📌 निजामुद्दीन मरकज में शामिल 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 335 अस्पताल में क्वारेंटाइन में रखे गए है। 700 से अधिक लोगों को निजामुद्दीन पश्चिम में क्वारांटीन में रखा गया है।


📌 यूपी के बिजनौर से मस्जिद में छापेमारी करके इंडोनेशिया के 8 मौलानाओं को आइसोलेशन में भेजा गया, एफआईआर दर्ज!


📌 जमात में आने वाले तेलंगाना के 6 लोगों की मौत हो गई।


📌 दिल्ली के जनता मजदूर कॉलोनी, बाबरपुर के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है!


📌 लखनऊ कैसरबाग की मस्जिद में मिले किर्गिस्तान और कजाकिस्तान के नागरिक (मौलाना), यही नहीं मड़ियांव और काकोरी इलाके की मस्जिदों में भी कई विदेशी नागरिकों के रुके होने की खबर है. मंडियांव में 17 बांग्लादेशी नागरिकों के रुके होने की सूचना है.


तबलीगी जमात ने लाखो लोगों की जान ख़तरे में डाल दी है कोरोना वायरस से बचने के लिए मक्का मदीना बंद हो गया लेकिन दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तक़रीर होती रही. मौलाना बताते रहे Social Distanacing मुसलमानों के खिलाफ साज़िश है. तबलीगी जमात के विदेशी धर्म प्रचारकों का जत्था लखनऊ पटना और रांची में भी मिला है! ये सब मस्जिदों में छिपे हुए है। 


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


अन्य देशों के साथ साथ अमरीका भी हार रहा है Covid -19 से वहाँ की नर्से अपनी  फर्ज छोड रही है , संसाधनों की कमी हो गई है - - - - - -


सुधर जाओ भाई सुधर जाओ -
घर में ही रहो, बाहर भीड खडी मत करो, 
लॉक डाउन के नियमो का पालन करें और घर में ही रहें और सुरक्षित रहें ।


🙏सावधानी से ही, सुरक्षा है 🙏


" वर्तमान में ऐसा पत्र लिख कर काम चलाया जा सकता है। कोरोना को हराना है तो संपर्क  कड़ी को तोड़ना आवश्यक है।"✍


आदरनीय नमस्कार,
          मुझे आशा है आप स्वस्थ होंगे और परिवार में भी सब स्वस्थ होंगे। कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचें ! क्योकि आप इस समाज की अमूल्य धरोहर है और मैं चाहता हूं कि मेरा हर एक मित्र और उसका परिवार स्वस्थ रहे ।
          अतः घर में रहिये।
जहाँ हो - जैसे हो - वहाँ - वैसे ही खुश रहना!
आपसे मिलना ज़रूरी नहीं है
आपका होना बहुत ज़रूरी है* 
*Be Alert Be Safe*✍


संकलनकर्ता : प्रवेश श्रीवास्तव 8269953333