शायद प्रकृती हमसे कुछ कहना चाहती है ! रात 9 बजे, 9 मिनिट दिया जलाएं : प्रवेश श्रीवास्तव

🌹शायद प्रकृती हमसे कुछ कहना चाहती हो🌹✍


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


🌹अपनो से, अपने आप से, मुलाकात "करो ना" ! ✍


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


🌹मानो या ना मानो, कोई तो दिव्यशक्ती है, जो आपसे, मुझसे, हम सबसे ज्यादा बड़ी है! जो आपसे और मुझसे कहीं ज्यादा समझती और समझा सकती है! ✍


💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥


🌹क्या पता इस तेज *वायरस* के भय में ज़िन्दगी का कोई ऐसा सच़ छुपा हो, जो आप और मैं, अब तक नकार रहे थे ?✍


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


🌹शायद प्रकृति हम से कुछ कहना चाह रही थी पर जीवन की पागल आपा-धापी में हमें वक्त ही नहीं मिलता की हम उसकी या किसी की, कुछ भी सुने।✍


💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥


🌹हो सकता है कि, ये *वायरस* हमें फिर जोड़ने आया है - अपनी धरा से, अपनों से और अपने आप से!✍


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


🌹शायद हवाई जहाज का कार्बन कम हो तो आकाश भी अपने फेफड़ों में ऑक्सीजन भर पाएगा। ✍


💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥


🌹शॉपिंग मॉल, सिनेमा घरों में कुछ दिन के लिए ताले लगे तो शायद दिल के ताले स्वतः ही खुल जाएंगे। ✍


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


🌹हो सकता है किताब के पन्नों में सिनेमा से अधिक रस मिले। बच्चों को अपने जीवन के किस्से सुनाने का और उनसे उनकी मासूम कहानियां सुनने का आपको वक्त मिले!✍


💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥


🌹लूड़ो की बाज़ी या कैरम की गोटियां आपको अपनो के करीब ला दे।✍


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


🌹शायद पता चल जाए, घर के खाने में रेस्टोरेंट के खाने से ज्यादा स्वाद है।✍


💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥


🌹हो सकता है जो हो रहा है उस में एक अद्भुत सत्य छुपा है।✍


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


 🌹ये *वायरस* शायद हमसे कुछ कहने आया है, कुछ करवाने आया है।✍


💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥


 🌹कुछ दिनों के लिए ही सही, बेबस होकर ही सही, भयभीत होकर ही सही, हम अपनी प्रकृति से, अपनो से, अपने आप से, एक बार मुलाकात तो करेंगे। ✍


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


🌹कोशिश कीजियेगा की आत्मीयता बढ़ाये हमेशा के लिए। ✍


💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘


👉  सुबह दूधकी थैली घर लाये हो तो थैली को तुरंत पानी से धो लें , और साबून से अपना हाथ साफ कर लें । 
 👉  अखबार बंद कर दे । 
👉  सब्जी लाने के बाद तुरंत नमक के पानी से धो लें .। 
 👉  डाक से और कोरियर से कुछ ना मंगायें , बहुत ज्यादा जरूरी हो तो मंगाये लेकिन वो डाक ट्रे मे लिजीये और कम से कम 12 घँटे बाद खोलें । 
👉  ऑन लाईन कुछ दिनों तक ना मंगायें । 
👉  ओला , उबर या टेक्सी का उपयोग ना करें । 
👉  बच्चों को बाहर ना जाने  दें । 
👉 कंम्पयूटर , लेपटॉप का उपयोग कम से कम करें .दूसरों की साइकिल  या गाडी उपयोग ना करे.। 
👉   घर से बडे बुजुर्गों को निकलने ना दें ।. 
👉  करेंसी की अदला बदली फिलहाल टालिये। . 
 👉 ATM मे हाथ दस्ताना पहन के जायें ।.
👉  घर के कामवाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद ही घर में आने दें । 
👉 सार्वजनिक स्थानो एवं भीड़ -भाड़ में जाने से बचे.। 
👉  हर एक घँटे में हाथ धोना ना भूलें । 
👉  बहार की बनी हुई खाने की वस्तु घर में ना लायें। 


ऐसा करके हम और आप करोना को फैलने से रोक सकते है क्योंकि ये एक दूसरे के संपर्क से फैलता है । 


🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹


संकलनकर्ता :प्रवेश श्रीवास्तव 8269953333


💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘